scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशकर्नाटक: 24 आपराधिक मामलों में संलिप्त कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

कर्नाटक: 24 आपराधिक मामलों में संलिप्त कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Text Size:

मंगलुरु, 23 जुलाई (भाषा) मंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा ने करीब 24 आपराधिक मामलों में संलिप्त एक अपराधी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

पुलिस ने मंगलवार को विज्ञप्ति में बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद अब्दुल फयान (27) के रूप में की गयी है और यह कुख्यात अपराधी मंगलुरु शहर और दक्षिण कन्नड़ जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज चोरी, हत्या का प्रयास और जेल में अधिकारियों पर हमला करने समेत 24 आपराधिक मामलों में लिप्त है।

इसमें कहा गया कि इन मामलों में जमानत पर रिहा होने के बाद वह अदालत की सुनवाई में उपस्थित नहीं हो रहा था और लंबे समय से फरार था।

विज्ञप्ति में कहा गया कि फयान के खिलाफ दर्ज मामलों में अदालत द्वारा कुल 24 वारंट जारी किए गए थे। इसमें कहा कि उस पर केरल के अलग-अलग पुलिस थानों में भी कई मामले दर्ज हैं।

भाषा, इन्दु खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments