scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशकर्नाटक: नौ मार्च को केएसपी रन में 10 हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद

कर्नाटक: नौ मार्च को केएसपी रन में 10 हजार से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद

Text Size:

बेंगलुरु, सात मार्च (भाषा) राज्य में नौ मार्च को होने जा रही कर्नाटक राज्य पुलिस (केएसपी) दौड़ के दूसरे संस्करण में पुलिस कर्मियों, सैन्यकर्मियों और पेशेवर धावकों समेत 10 हजार से अधिक लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

इस वर्ष ‘नम्मा पुलिस, नम्मा हेम्मे’ (हमारी पुलिस, हमारा गौरव) विषय पर हो रही केएसपी दौड़ भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से आयोजित की जाएगी।

नशा मुक्त कर्नाटक, हरित बेंगलुरु और साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से यह दौड़ आयोजित की जा रही है।

शुक्रवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह दौड़ दो श्रेणियों में आयोजित होगी, सुबह साढ़े छह बजे 10 किलोमीटर की दौड़ होगी और सुबह सात बजकर 15 मिनट पर पांच किलोमीटर की दौड़ आयोजित की जाएगी।

केएसपी रन 2025 का आयोजन राज्य भर के पुलिस विभागों द्वारा एक ही दिन अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर एक साथ किया जाएगा।

बेंगलुरु में दोनों दौड़े विधान सौध से शुरू होंगी और दौड़ में कर्नाटक राज्य पुलिस का प्रसिद्ध बैंड धावकों का उत्साहवर्धन करेगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस दौड़ को राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर हरी झंडी दिखाएंगे और इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक आलोक मोहन तथा एसबीआई-बेंगलुरु इकाई की मुख्य महाप्रबंधक जुही स्मिता सिन्हा आदि लोग भी उपस्थित रहेंगे।

धावक अपनी ‘टाइमिंग चिप्स’ और ‘टी-शर्ट’ सात और मार्च को गरुड़ मॉल के सामने स्थित सुलिवन हॉकी ग्राउंड से प्राप्त कर सकते हैं।

भाषा यासिर माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments