बेंगलुरु, 15 मई (भाषा) कर्नाटक लोकायुक्त के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में सात सरकारी अधिकारियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की।
आरोपी अधिकारियों से जुड़े 40 ठिकानों पर समन्वित तरीके से छापेमारी की गई।
लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार, जिन लोगों पर छापेमारी की गई, उनमें तुमकुरु में निर्मिति केंद्र के परियोजना निदेशक राजशेखर, दक्षिण कन्नड़ जिले में सर्वेक्षण पर्यवेक्षक मंजूनाथ, विजयपुरा में डॉ. बी.आर. आंबेडकर अभिवृद्धि निगम की रेणुका सातरले और बेंगलुरु शहर में शहरी और ग्रामीण नियोजन निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक मुरली टीवी शामिल हैं।
इनमें होसकोटे तालुक कार्यालय में कार्यरत अनंत कुमार और शाहपुर तालुक दफ्तर में कार्यरत उमाकांत भी शामिल हैं।
लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि छापों में अचल संपत्तियों और बेहिसाब नकदी, आभूषण, महंगे वाहनों से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किए गए।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.