बेंगलुरु, चार अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी कि यदि वह पांच गारंटी योजनाओं के लिए दी गई अनुसूचित जाति उप-योजना और जनजातीय उप-योजना (एससीएसपी-टीएसपी) निधि को वापस नहीं लेती है तो एससी/एसटी समुदाय की ओर से राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री बोम्मई योजनाओं की गारंटी के लिए एससीपी-टीएसपी निधि को कथित तौर पर आवंटित करने को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ यहां फ्रीडम पार्क में भाजपा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली सरकार को पांच गारंटी लागू करने के लिए एससीपी-टीएसपी अनुदान के तहत कुल 34,294 करोड़ रुपये में से 11,144 करोड़ रुपये आवंटित करने की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
बोम्मई ने आरोप लगाया कि लोगों को आश्वासन देकर सत्ता में आई कांग्रेस अब ‘‘दलितों के जीवन के साथ खेल खेल रही है।’’
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार चुनाव से पहले दलितों के घर गारंटी कार्ड देने गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें बताना चाहिए था कि वे एससीपी-टीएसपी निधि का इस्तेमाल करेंगे।
बोम्मई ने कहा, ‘‘लेकिन अब आप दलितों के पैसे का इस्तेमाल (गारंटी योजनाओं के लिए) पैसे की व्यवस्था करने के लिए कर रहे हैं जो दलितों के साथ विश्वासघात है।’’
बोम्मई ने कांग्रेस सरकार पर गारंटी के नाम पर राज्य को दिवालियेपन की ओर ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘मैंने बजट के दौरान ही कहा था, आपने (सरकार) कहा था कि आप 34,000 करोड़ रुपये देंगे, लेकिन आप एससीपी टीएसपी को लगभग 23,000 करोड़ रुपये ही दे रहे हैं। आपने ‘शक्ति’ योजना के लिए एससीपी-टीएसपी के लगभग 700 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। आप कैसे तय करेंगे कि ‘शक्ति’ योजना के तहत अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) कौन हैं?’’
उन्होंने कहा, ‘‘गृह लक्ष्मी योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, जो परिवारों की महिला मुखिया के लिए हैं, आप कैसे पता लगाएंगे कि उनमें से कौन एससी या एसटी है? एससीपी टीएसपी से (गारंटी योजनाओं के लिए) लगभग 11,000 करोड़ रुपये निकाले गए, इसका पूरा इस्तेमाल एससी/एसटी समुदाय के लिए नहीं किया जाएगा।’’
सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा था कि सरकार एससी/एसटी समुदायों के कल्याण के अलावा किसी और चीज के लिए एससीपी-टीएसपी निधि का इस्तेमाल नहीं करेगी।
उन्होंने कहा था कि लाभार्थियों की विशिष्ट संख्या को ध्यान में रखते हुए, इन निधियों का इस्तेमाल गारंटी योजनाओं के तहत केवल एससी/एसटी लाभार्थियों के लिए किया जाएगा।
भाषा
देवेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.