scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशइस साल चिकित्सा पाठ्यक्रम बदलने पर जुर्माने से राहत देगी कर्नाटक सरकार

इस साल चिकित्सा पाठ्यक्रम बदलने पर जुर्माने से राहत देगी कर्नाटक सरकार

Text Size:

बेंगलुरु, 11 फरवरी (भाषा) कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए) को उन छात्रों पर जुर्माना नहीं लगाने का निर्देश दिया है, जिनके पास इंजीनियरिंग की सीटें थीं या जो पहले ही इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में दाखिला ले चुके हैं, लेकिन अब चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं।

उन्होंने कहा, छात्रों के लिए यह प्रावधान केवल चालू शैक्षणिक वर्ष के लिए लागू होगा।

नारायण ने कहा, “पिछले वर्षों में इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए एक साथ आवंटन हुआ करता था। लेकिन वर्तमान वर्ष में, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के संबंध में अदालत में दायर एक याचिका के कारण चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए सीटों के आवंटन में देरी हुई, और यह अनिश्चितता का कारण बनी।”

उनके कार्यालय की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में उन्हें उद्धृत करते हुए कहा गया, “जिन छात्रों ने इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था या इंजीनियरिंग की सीटों को सुरक्षित कर लिया था, लेकिन अब उन्हें चिकित्सा पाठ्यक्रम में सीटें आवंटित कर दी गई हैं, वे चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।”

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments