बेंगलुरु, 30 अगस्त (भाषा) कर्नाटक सरकार ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर एम ए सलीम को राज्य का पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक (डीजी और आईजीपी) और पुलिस बल का प्रमुख (एचओपीएफ) नियुक्त किया।
इस वर्ष मई में आलोक मोहन के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक का कार्यभार सौंपा गया था।
एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि एम. ए. सलीम, आईपीएस (कर्नाटक: 1993), पुलिस महानिदेशक, अपराध जांच विभाग, विशेष इकाइयां और आर्थिक अपराध, बेंगलुरु को पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (पुलिस बल के प्रमुख), कर्नाटक के पद पर नियुक्त किया गया है।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सलीम ने अपने तीन दशक लंबे करियर में 26 विभिन्न पदों पर कार्य किया है, जिनमें से नवीनतम पद पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) का है।
वह बेंगलुरु की यातायात समस्याओं को कम करने के अपने प्रयासों के लिए जाने जाते हैं।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.