बेंगलुरु, 17 सितंबर (भाषा) कर्नाटक सरकार ने कन्नड़ फिल्म आइकन दिवंगत बी. सरोजा देवी की स्मृति में बुधवार को एक विशेष फिल्म पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की।
‘अभिनय सरस्वती बी सरोजा देवी पुरस्कार’ नाम से यह पुरस्कार उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिन्होंने कन्नड़ फिल्म उद्योग को कम से कम 25 वर्षों तक यादगार सेवा प्रदान की है।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि सरोजा देवी एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और पद्म श्री तथा पद्म भूषण से सम्मानित, पंच भाषा थारे (पांच भाषाओं की स्टार) के रूप में जानी जाती थीं और उन्होंने भारतीय तथा कन्नड़ सिनेमा दोनों में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.