scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशसीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता, खत में लिखा है- एक लंबी लड़ाई हार गया हूं

सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता, खत में लिखा है- एक लंबी लड़ाई हार गया हूं

सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद हैं.

Text Size:

मंगलुरु (कर्नाटक) : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और मशहूर कैफे चेन कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता हो गये हैं. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है कि वह कर्नाटक के मंगलुरु से लापता हुए हैं. कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक के मंगलुरू के निकट से सोमवार शाम से लापता हैं. एएनआई के अनुसार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, बीएस शंकर ने एसएम कृष्णा के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है.

पुलिस ने आशंका जताई है कि संभवत: उन्होंने मंगलुरू के पास नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली होगी. पुलिस ने मंगलवार को यह बयान दिया.

सिद्धार्थ ने लिखा है भावुक खत

सिद्धार्थ ने गुम होने से पहले एक भावुक खत भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने वित्तीय संकट की बात कही है. उन्होंने लिखा है, ‘मैं उन सभी से बार बार माफी मांगता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मैंने उसे तोड़ दिया है.’ मैं एक असफल व्यापारी हूं. मैंने एक लंबी लड़ाई लड़ी लेकिन अब मैं हार गया हूं. मैं अब शेयर होल्डर का और दबाव नहीं झेल पा रहा हूं, क्योंकि प्राइवेट निवेशक मुझे शेयर खरीदने पर मजबूर कर रहे हैं जो मैं नहीं कर सकता. हर तरफ से बढ़ते दबाव ने मुझे तोड़ कर रख दिया है. मैं पूरी कोशिशें करने के बाद भी एक सफल बिजनेस मॉडल नहीं खड़ा कर पाया. बढ़ते दबाव के चलते मैंने पैसा उधार लिया. पर मैंने कभी नहीं चाहा कि मैं किसी को धोखा दूं.’

पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ सकलेशपुर जा रहे थे , लेकिन रास्ते में उन्होंने अपने ड्राइवर को मंगलुरु की ओर जाने के लिए कहा था. दक्षिण कन्नड़ जिले के कोटेपुरा क्षेत्र में नेत्रवती नदी पर एक पुल पर पहुंचने पर, वह कार से नीचे उतरे और अपने चालक को बताया कि वह टहलने जा रहे हैं. उन्होंने (सिद्धार्थ) ने ड्राइवर को इंतजार करने के लिए कहा, जब वह दो घंटे बाद भी नहीं लौटे तो, तो ड्राइवर ने पुलिस से संपर्क किया और एक गुमशुदगी दर्ज की.

मंगलुरू के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘आशंका है कि सिद्धार्थ मंगलुरू के निकट नेथरावती नदी में कूद गए होंगे, हालांकि व्यापक तलाशी अभियान के बावजूद उनका शव अभी बरामद नहीं हुआ है.’

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि स्निफर डॉग को भी सेवा में लगाया गया है. ‘खोज में स्थानीय मछुआरों की मदद ली जा रही है.’ मंगलुरु पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने कहा कि हम जांच कर रहे हैं कि उन्होंने फोन पर किससे बात की है.

लगभग 25 नावों पर 200 से अधिक पुलिसकर्मी और गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं.

कौन हैं वीजी सिद्धार्थ?

वीजी सिद्धार्थ का विवाह पूर्व मुख्‍यमंत्री एसएम कृष्‍णा की पुत्री से हुआ है. वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक के चिकमंगलुरू से आते हैं. पोस्‍ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद उन्‍होंने मुंबई के जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड से कॅरियर शुरू किया था. इसके अलावा उन्होंने 1996 में कैफे कॉफी डे चेन भी शुरू की और बहुत ही कम समय में सीसीडी 4000 करोड़ से भी ज्यादा नेटवर्थ वाली कंपनी बन गई.

share & View comments