scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशकर्नाटक : सास की नृशंस हत्या के आरोप में दंत चिकित्सक दामाद गिरफ्तार

कर्नाटक : सास की नृशंस हत्या के आरोप में दंत चिकित्सक दामाद गिरफ्तार

Text Size:

तुमकुरु, 11 अगस्त (भाषा) कनार्टक में तुमकुरु जिले के कोराटागेरे में चर्चित लक्ष्मी देवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका के दंत चिकित्सक दामाद डॉ. रामचंद्रप्पा एस और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है।

तुमकुरु पुलिस ने कोराटागेरे के कोलाला गांव में सड़क के किनारे कई प्लास्टिक की थैलियों में बंद एक महिला का कटा हुआ सिर और उसके आंशिक रूप से सड़े हुए शरीर के टुकड़े बरामद किए थे।

कोराटागेरे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सात अगस्त को राहगीरों ने महिला के शरीर के अंगों से भरे सात थैले देखे थे। बाद में, कोराटागेरे पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली तथा आठ अगस्त को शरीर के अंगों एवं सिर रखे सात और प्लास्टिक थैले बरामद किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि सिर की मदद से मृतका की पहचान लक्ष्मी देवी (42) के तौर पर हुई। पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मी देवी की नृशंस हत्या कर शव को 19 टुकड़ों में काट दिया गया था।

पुलिस अधीक्षक अशोक के वी ने मामला का खुलासा करने के लिए एक टीम गठित की जिसने जांच के आधार पर तुमकुरु निवासी रामचंद्रप्पा, सतीश के एन और किरण के. एस को गिरफ्तार कर लिया।

अशोक ने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लक्ष्मी देवी की हत्या की थी और सबूत नष्ट करने के इरादे से शव को टुकड़ों में काट दिया, उन्हें प्लास्टिक की थैलियों में पैक किया और विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया।

बताया जा रहा है कि रामचंद्रप्पा को लक्ष्मी देवी के चरित्र पर संदेह था जिससे उसे कथित तौर पर शर्मिंदगी उठानी पड़ रही थी और इस वजह से उसने इस नृशंस हत्या को अंजाम दिया।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments