कोप्पल, पांच जनवरी (भाषा) कर्नाटक के कोप्पल में रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह में राज्य सरकार में मंत्री और स्थानीय सांसद के नाम वाले बैनर न होने के कारण केंद्रीय मंत्री वी. सोमन्ना की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
सूत्रों के अनुसार, रविवार को कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए बैनरों पर जिला प्रभारी मंत्री शिवराज तंगदगी और कोप्पल सांसद राजशेखर हितनाल के नाम न होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई, जिसकी वजह से सोमन्ना के कार्यक्रम में पहुंचने के तुरंत बाद कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस छिड़ गई।
हालात तेजी से बिगड़ गए और मंच के पास कुर्सियां फेंकी जाने लगीं, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।
कार्यक्रम स्थल पर बिगड़े माहौल को देखते हुए पुलिस को पार्टी कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सूत्रों के मुताबिक, सोमन्ना द्वारा कांग्रेस समर्थकों को ‘पातालम्’ कहकर कथित तौर पर संबोधित करने के बाद तनाव और बढ़ गया, जिसपर सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
सोमन्ना ने हालांकि अराजक माहौल के बावजूद आधारशिला रखी और कुछ ही देर बाद कार्यक्रम स्थल से चले गए।
अधिकारियों ने बताया कि प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज से अंजनाद्री बेट्टा और हुलिगेम्मा मंदिर तक संपर्क बेहतर होने की उम्मीद है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
