बेंगलुरु, 2 फरवरी (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को बताया कि उन्होंने राज्य के सांसदों के अनुरोध पर अपनी प्रस्तावित नई दिल्ली यात्रा सात फरवरी तक स्थगित कर दी है।
इसके पहले मुख्यमंत्री की योजना बृहस्पतिवार को दिल्ली रवाना होने की थी। बोम्मई ने कहा, ‘‘मैंने राज्य के कुछ सांसदों से मुलाकात के लिए कल दिल्ली जाने की योजना बनाई थी, लेकिन अपने सभी सांसदों के अनुरोध पर अब मैं सात फरवरी को दिल्ली जाऊंगा।’’
दिल्ली यात्रा के दौरान कैबिनेट में फेरबदल या विस्तार को लेकर शीर्ष भाजपा नेतृत्व से संभावित बातचीत के सवाल पर बोम्मई ने कहा, ‘‘मैं इस मामले पर सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करना चाहता।’’ मुख्यमंत्री पर कैबिनेट में विस्तार और फेरबदल करने का बड़ा दबाव है, लेकिन पार्टी से जुड़े लोगों में चर्चा है कि कोई भी कवायद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद ही होगी। राज्य में वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए बी पाटिल यतनाल और एमपी रेणुकाचार्य समेत कई विधायक खुलेआम कह चुके हैं कि कैबिनेट से जुड़ी कवायद पांच राज्यों में चुनाव के बाद शुरू की गई, तो छाप छोड़ने के लिहाज से नए मंत्रियों के लिए बहुत देर हो जाएगी।
भाजपा संतोष उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.