scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशकर्नाटक : कांग्रेस विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी, घुसपैठ और धमकाने का मामला दर्ज

कर्नाटक : कांग्रेस विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी, घुसपैठ और धमकाने का मामला दर्ज

Text Size:

बेंगलुरु, 20 फरवी (भाषा) कर्नाटक में कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान और उनके भाई सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, घुसपैठ व धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह आपराधिक मामला सातवें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के निर्देश पर बेंगलुरु स्थित संपिघल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार, शाहिस्ता नजीन खानम नाम की महिला के पास येलहंका के चोक्कनहल्ली में एक जमीन थी।

इसमें आरोप लगाया गया है कि बीते साल चार अगस्त को जब खानम की बहन तस्नीम फातिमा कुछ और लोगों के साथ इस जमीन पर मजदूरों के लिए झोंपड़ा बनाने पहुंचीं तो खान ने अपने भाई जमील अहमद खान व अन्य के साथ कथित तौर पर बुलडोजर और हथियारों के साथ उनकी संपत्ति में प्रवेश किया तथा उन्हें वहां कोई भी निर्माण न करने की धमकी दी।

तसनीम ने कहा कि उनकी बहन के पास येलहंका में 5,300 वर्ग फीट में फैली जमीन है और घटना को लेकर उन्होंने पिछले साल पुलिस महानिदेशक व बेंगलुरु पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी। तसनीम के पास इसका विशेष मुख्तारनामा है,

हालांकि, आरोपी विधायक टिप्पणी के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हुये ।

भाषा

पारुल रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments