बेंगलुरु, सात अप्रैल (भाषा) बेंगलुरु के चिक्काबनवारा इलाके में सोमवार को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने फ्लैट में कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि प्रशांत नायर लेनोवो कंपनी में काम करता था। प्रशांत की पत्नी पूजा नायर भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
पुलिस को प्रशांत के आत्महत्या करने का संदेह है। उन्होंने बताया कि प्रशांत और पूजा की शादी 12 वर्ष पहले हुई थी और उनकी आठ साल की एक बेटी है।
प्रशांत के पिता एमएन कुट्टी ने बताया कि उनके बेटे और पूजा के बीच अनबन थी और वे कुछ समय से अलग रह रहे थे।
भाषा जितेंद्र वैभव
वैभव
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.