scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशकर्नाटक में BJP युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या

कर्नाटक में BJP युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और आंध्र प्रदेश के सह प्रभारी सुनील देवधर ने ट्वीट कर इसे चौंकाने वाला बताया और इस घटना की निंदा की.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक में कुछ अज्ञात लोगों ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की धारदार हथियार से मंगलवार शाम को दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे में हत्या कर दी.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर इसे निंदनीय बताया और कहा, ‘इस कृत्य से जुड़े लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत उन्हें सजा मिलेगी.’

मुख्यमंत्री ने प्रवीण के परिवार के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त कीं. इस बीच बेल्लारे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उसे न्याय देने की मांग की.

पुट्टूर स्थित अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. इसी जगह प्रवीण के पार्थिव शरीर को रखा गया है.

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और आंध्र प्रदेश के सह प्रभारी सुनील देवधर ने ट्वीट कर इसे चौंकाने वाला बताया और इस घटना की निंदा की.


यह भी पढ़ें: पहले गेहूं, अब चावल- खराब मौसम की मार के कारण इस सीजन में ‘10 मिलियन टन’ तक गिर सकता है उत्पादन


 

share & View comments