मंगलुरु, दो मई (भाषा) मंगलुरु के निकट सुरथकल में जुलाई 2022 में हुई हत्या के एक मामले के मुख्य आरोपी एवं हिंदूवादी कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ के भाजपा सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपने का आग्रह किया है।
उन्होंने हत्या में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के अपराधियों की संलिप्तता की आशंका भी जताई और राज्य की कांग्रेस सरकार से भी इस हत्याकांड में पीएफआई की भूमिका की जांच करने की मांग की है।
दक्षिण कन्नड़ से भाजपा सांसद कैप्टन ब्रिजेश चौटा ने शुक्रवार को कहा कि बृहस्पतिवार की शाम बाजपे में हुई विहिप कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या ने पूरे तटीय कर्नाटक क्षेत्र को झकझोर दिया है और आशंका है कि यह नृशंस कृत्य प्रतिबंधित पीएफआई ने किया है।
उन्होंने कहा ‘‘यह देखते हुए इस मामले की जांच राज्य पुलिस के वश की बात नहीं है और इसकी जांच एनआईए से कराने के आदेश दिये जायें।’’
सांसद ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लिखे अपने पत्र में कहा कि यह घटना तटीय कर्नाटक क्षेत्र में ‘बढ़ती अराजकता, कट्टरपंथी इस्लामी और राष्ट्र-विरोधी तत्वों के उभार’ का हिस्सा है।
चौटा ने इस घटना की तुलना भाजपा कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की लक्षित हत्या से की, जिसे पीएफआई के अपराधियों ने अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि पीएफआई को बाद में केंद्र सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था।
उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री से व्यक्तिगत रूप से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया ताकि न केवल अपराधी, बल्कि उनका समर्थन करने वाले और उन्हें वित्तपोषित करने वाले लोगों को भी न्याय के कठघरे में लाया जाना सुनिश्चित हो सके।
सुहास शेट्टी की कल शाम हुई हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव है। घटना के विरोध में पूरा मंगलुरु बंद है तथा सड़कों पर बस या कोई वाहन नहीं चल रहे हैं।
स्थानीय पुलिस ने इस संबन्ध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।
भाषा, इन्दु नरेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.