बेंगलुरु, 23 नवंबर (भाषा) कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर गुटों के बीच ‘खरीद-फरोख्त’ का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता चलवाडी नारायणस्वामी ने रविवार को दावा किया कि विधायकों को अपने पाले में करने के लिए उन्हें 50 करोड़ रुपये, एक फ्लैट और एक कार की पेशकश की जा रही है।
नारायणस्वामी ने कर्नाटक प्रभारी एवं कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला पर मंत्री पद के उम्मीदवारों से 200 करोड़ रुपये की कथित तौर पर मांग करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की और कहा कि वह इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखने की योजना बना रहे हैं।
उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब कांग्रेस सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल का आधा पड़ाव पार कर लिया है और राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
कुछ नेता इसे ‘नवंबर क्रांति’ कह रहे हैं।
सरकार ने 20 नवंबर को अपने कार्यकाल के ढाई साल पूरे कर लिए। नारायणस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस में अंदरूनी कलह से ज्यादा खरीद-फरोख्त हो रही है।”
उन्होंने कहा, “पहले हमने सुना था कि प्रत्येक विधायक को 50 करोड़ रुपये की पेशकश की जा रही थी। अब सौदेबाजी बढ़ गई है। कुछ विधायक 75 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं, तो कुछ 100 करोड़ रुपये तक। लेकिन मुझे बताया गया है कि 50 करोड़ रुपये के साथ एक फ्लैट और एक ‘फॉर्च्यूनर’ कार की पेशकश की जा रही है।”
भाजपा नेता ने कहा कि जहां पहले ‘खरीद-फरोख्त’ की बातें प्रतिद्वंद्वी दलों के बीच सुनी जाती थीं, वहीं अब यह कांग्रेस के भीतर ही हो रही है।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस में कई गुट हैं लेकिन दो बड़े गुटों का नेतृत्व मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री कर रहे हैं। मैंने सुना है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे से विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए और मैं ईडी को पत्र लिख रहा हूं।”
नारायणस्वामी ने विधायकों को ‘खरीदने’ के लिए जनता के पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि सुरजेवाला ने 200 करोड़ रुपये की मांग कर मंत्री पद के दावेदारों के साथ ‘व्यापार’ शुरू कर दिया है।
उन्होंने दावा किया कि ईडी के एक मामले में गिरफ्तार विधायक के.सी. वीरेंद्र ‘पप्पी’ ने कथित तौर पर अग्रिम भुगतान कर दिया है।
नारायणस्वामी ने कहा, “इसकी जांच होनी चाहिए और सुरजेवाला को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वह मंत्री पद के लिए व्यापार कर रहे हैं।”
भाजपा नेता ने किसानों और दलितों की समस्याओं का हवाला देते हुए कांग्रेस सरकार पर ‘जनता से विश्वासघात’ करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि ‘कांग्रेस सत्ता के नशे में चूर’ हैं और जनता उन्हें सबक सिखाएगी’।
सत्तारूढ़ दल को लगभग 140 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
पार्टी नेता ने विपक्ष के रूप में भाजपा के चुप न रहने का संकेत देते हुए कहा, “अगर कांग्रेस सरकार जनता की चिंताओं का समाधान किए बिना विधायकों की खरीद-फरोख्त जैसी गतिविधियों में लिप्त रहती है, तो हम चुप नहीं बैठेंगे।”
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
