scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशराजग में जद(एस) के प्रवेश की कर्नाटक भाजपा ने सराहना की

राजग में जद(एस) के प्रवेश की कर्नाटक भाजपा ने सराहना की

Text Size:

बेंगलुरु, 22 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई ने जनता दल (एस) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में प्रवेश की सराहना की और कहा कि इससे 2024 के लोकसभा चुनाव में भगवा पार्टी की संभावनायें और मजबूत होंगी।

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा की अध्यक्षता वाली पार्टी ने आज घोषणा की कि यह भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करेगी । इससे पहले पार्टी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ बैठक हुई ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने एक्स पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग देश भर में बड़ा, मजबूत और सबसे भरोसेमंद राजनीतिक गठबंधन बन रहा है। मैं राजग परिवार में जद (एस) का हार्दिक स्वागत करता हूं। हम मिलकर एक मजबूत राजग और नए भारत का निर्माण करेंगे।’’

एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एक्स पर लिखा, ‘‘हमारे नेता अमित शाह और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के साथ एच डी कुमारस्वामी की बैठक सफल रही। जद (एस) नेता का राजग में स्वागत है। यह कर्नाटक में राजनीतिक रूख बदलने वाला होगा ।’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नलिन कुमार कटील ने भी राजग गठबंधन में जद (एस) के शामिल होने का स्वागत किया।

कटील ने कहा, ‘‘भाजपा और जद(एस) के बीच इस गठबंधन से भाजपा राज्य में अधिकतम सीटें जीतेगी।’’

उन्होंने कहा कि यह संकेत है कि नरेंद्र मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय है।

दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की चर्चा तब से जारी है, जब येदियुरप्पा ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए जद (एस) के साथ समझौता होगा। पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य भी हैं ।

भाषा रंजन माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments