सूरतकल, 25 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में सूरतकल के निकट ससिहिथलू मूदा समुद्र तट पर एक ही परिवार के चार युवक डूब गये हालांकि स्थानीय लोगों ने उनमें से तीन को बचा लिया लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को उस समय हुई, जब एक ही परिवार के छह चचेरे भाई-बहन समुद्र तट पर घूमने गए थे।
पुलिस के मुताबिक, समुद्र तट पर पानी में खेलते समय समीर, ऐमान, रईस और फाजिल तेज लहरों में बह गए।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद समीर (23) के रूप में हुई जबकि स्थानीय मछुआरों ने ऐमान (23), रईस (22) और फाजिल को बचा लिया।
पुलिस के मुताबिक, शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि सूरतकल थाने में मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
कर्नाटक के पूरे तटीय इलाके में मानसून के समय तेज लहरों की वजह से समुद्र में पर्यटकों का जाना प्रतिबंधित है।
भाषा इन्दु जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.