scorecardresearch
Wednesday, 24 September, 2025
होमदेशकन्नड़ अभिनेता उपेंद्र राव और उनकी पत्नी के फोन हैक

कन्नड़ अभिनेता उपेंद्र राव और उनकी पत्नी के फोन हैक

Text Size:

बेंगलुरु, 15 सितंबर (भाषा) कन्नड अभिनेता उपेंद्र राव ने सोमवार को कहा कि उनके और उनकी पत्नी प्रियंका के फोन हैक कर लिए गए हैं।

उन्होंने लोगों को आगाह किया कि वे उनके फोन नंबरों से आए किसी भी ऐसे संदेश का जवाब नहीं दें जिनमें पैसे की मांग की गई हो।

एक वीडियो संदेश में 56 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि सुबह उनकी पत्नी को एक अज्ञात नंबर से ऑनलाइन ऑर्डर से जुड़ा संदेश मिला, जिसके बाद वह साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गईं।

उन्होंने बताया कि वह भी इसी तरह के घोटाले के शिकार हुए और उन्हें इसके पीछे किसी हैकर का हाथ होने का संदेह है।

उपेंद्र ने कहा कि वह और उनकी पत्नी इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पुलिस में शिकायत दर्ज करा रहे हैं। कृपया हमारे फोन नंबरों से आने वाले किसी भी संदेश या कॉल का जवाब न दें जिनमें पैसे मांगे जा रहे हों।’’

भाषा

राखी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments