scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशकन्नड़ अभिनेता ‘बैंक’ जनार्दन का निधन

कन्नड़ अभिनेता ‘बैंक’ जनार्दन का निधन

Text Size:

बेंगलुरु, 14 अप्रैल (भाषा) कन्नड़ अभिनेता ‘बैंक’ जनार्दन का रविवार देर रात यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके पारिवार के लोगों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अभिनेता का निधन देर रात करीब 2.30 बजे हुआ। हास्य भूमिकाओं के लिए मशहूर जनार्दन 76 साल के थे।

मूल रूप से चित्रदुर्ग जिले के होलालकेरे के रहने वाले जनार्दन के परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां हैं। जनार्दन के बेटे गुरु के अनुसार, पिछले बीस दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीच में वह ठीक हो गए थे और घर आ गए थे, लेकिन शुक्रवार को उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, क्योंकि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

जनार्दन गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती थे। कल रात सांस लेने में गंभीर समस्या के कारण स्थिति और जटिल होने के बाद किडनी फेल हो गई, और करीब 2.30 बजे उनकी मौत हो गई।

जनार्दन ने कई टेलीविजन धारावाहिकों और 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। कहा जाता है कि वह फिल्म जगत के साथ बैंक में भी काम करते थे। इसी वजह से लोग उन्हें ‘बैंक’ जनार्दन कहने लगे और यही नाम उनके साथ जुड़ गया। उन्होंने कई नाटकों में भी अभिनय किया।

अभिनेता के रूप में जनार्दन की कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में ‘न्यूज’ (2005), ‘श्श्श’ (1993), ‘थर्ले नान मगा’ (1992), ‘गणेश सुब्रमण्य’ (1992) शामिल हैं। उनके लोकप्रिय कन्नड़ टेलीविजन धारावाहिकों में ‘पापा पांडु’, ‘रोबो फैमिली’ समेत अन्य शामिल हैं।

जनार्दन के पार्थिव शरीर को अस्पताल से घर ले जाया गया और बाद में उसे रवींद्र कलाक्षेत्र ले जाया गया, जहां फिल्म उद्योग और कला जगत के सदस्य, उनके प्रशंसक और शुभचिंतक उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। उन्होंने बताया कि शाम को यहां पीन्या स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments