scorecardresearch
Sunday, 28 April, 2024
होमदेशअपराधकंझावला केस में पीड़िता की दोस्त आई सामने, बोली - 'पता होने के बाद भी कार के नीचे घसीटते रहे '

कंझावला केस में पीड़िता की दोस्त आई सामने, बोली – ‘पता होने के बाद भी कार के नीचे घसीटते रहे ‘

दिल्ली में जिस 20 वर्षीय युवती को कार से टक्कर मारने के बाद कई किलोमीटर तक घसीटा गया, उसकी मौत सिर, रीढ़ की हड्डी और निचले अंगों में चोट लगने की वजह से हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: कंझावला हत्याकांड मामले में पीड़िता की दोस्त सामने आई है और उसने बताया कि गाड़ी चला रहे लड़कों को जानकारी थी कि गाड़ी के नीचे लड़की है फिर भी उसे घसीटा गया.

निजी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में पीड़िता की दोस्त ने कहा, ‘गाड़ी में सवार लड़कों को हादसे की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने गाड़ी को बार-बार आगे पीछे किया और पीड़िता को घसीटते हुए अपने साथ ले गए.’

उसने बताया कि ‘पीड़ित लड़की चिल्लाती रही और वो गाड़ी में उसे घसीटते रहे.’

हालांकि, बातचीत में दोस्त ने यह भी कहा कि उन दोनों की दोस्ती केवल दस-पंद्रह दिन पहले ही हुई थी. दोनों नये साल के जश्न के लिए एक होटल गए थे.

इस दौरान उसने यह भी बताया कि दोनों ने न्यू ईयर ईव पर दोनों ने पार्टी की, जिस होटल में वो पार्टी कर रहीं थीं वहां मृतक के दोस्त भी थे. इस दौरान मृतक की उसके दोस्तों से कुछ अनबन भी हुई थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं, इंटरव्यू में पीड़िता की दोस्त के बयान पर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल भड़कती नज़र आईं. उन्होंने लड़की की भी जांच करने को कहा है.

पीड़िता की दोस्त ने आगे कहा, ‘जब दोनों होटल से रात के करीब दो बजे बाहर आए तो पीड़िता बहुत ज्यादा नशे की हालत में थीं और उसने स्कूटी खुद चलाने की जिद्द की.’

पीड़िता की दोस्त ने आगे बताया, ‘नशे की हालत में स्कूटी चलाने के कारण उन दोनों के बीच अनबन भी हुई. उसने कहा, ‘हम दोनों कई बार मरते हुए बचे, एक बार तो हमारी स्कूटी ट्रक से टकराते हुए बची थी.’

ये कैसी दोस्त है?

हादसे की चश्मदीद ने कहा, ‘जब उनकी स्कूटी की टक्कर गाड़ी से हुई तो उसकी दोस्त गाड़ी में फंस गई और यह बात गाड़ी चलाने वाले को पता होने के बावजूद उन्होंने इस हादसे को अंजाम दिया.’

अब इस हत्या के मामले में लड़की की दोस्त के बयान पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भड़क गईं और उन्होंने कई सवाल खड़े किए.

स्वाति ने ट्वीट किया, ‘अंजलि की दोस्त LIVE शो में बैठकर बता रही है कि कैसे उसके सामने लड़को ने अंजलि को रौंदा और ये ‘दोस्त’ वहां से उठके अपने घर चली गयी. ये कैसी दोस्त है? इसने लड़कों को रोका नहीं, पुलिस या अंजलि के किसी रिश्तेदार को नहीं बताया…घर में जाके बैठ गयी. इसकी भी जांच होनी ज़रूरी है!.

बता दें कि उस लड़की ने इंटरव्यू में संवाददाता को बताया कि वह हादसे के बाद बहुत ज्यादा डर गई थी. मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था, मैं सीधा घर की तरफ भागी और घर जाकर इस घटना के बारे में मम्मी को सब बता दिया.’

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने कहा, ‘पीड़िता की दोस्त लड़की का चरित्र हनन कर रही है. कहीं ये लड़की भी तो उन पांचों लोगों से मिली हुई तो नहीं है?’

इंटरव्यू कर रहे संवाददाता ने पूछा कि उन्होंने घटना की जानकारी पीड़िता के परिवार को क्यों नहीं दी, तो इसके जवाब में पीड़िता की दोस्त बोली, ‘अगर मैं उसके परिवार को कुछ बताती तो वो मुझे ब्लेम करते क्योंकि मैं ही उसके साथ थी.’

उसने आगे कहा, डर की वजह से वो घटनास्थल से भाग गई और पुलिस को जानकारी देने की हिम्मत नहीं कर पाई.

मालिवाल ने कहा, ‘समस्या ये नहीं कि लड़की का व्यवहार कैसा था. समस्या यह है कि उसके साथ यह अपराध किया गया.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कंझावला इलाके में हुई घटना में जान गंवाने वाली युवती के परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंगलवार को घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस मामले के लिए सर्वश्रेष्ठ वकील नियुक्त करेगी.

मुख्यमंत्री ने युवती की मां से भी बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी.

कार में कथित तौर पर सवार पांच लोगों पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. युवती परिवार में अकेली कमाने वाली थी. उसकी मां गुर्दा संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं और उनका डायलिसिस होता है.

पुलिस पर इस मामले की जांच में ढुलमुल रवैया अपनाने के आरोप लग रहे हैं.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पीड़िता की मां से बात हुई. बेटी को न्याय दिलवायेंगे. बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे. उनकी मां बीमार रहती हैं. उनका पूरा इलाज करवायेंगे. पीड़िता के परिवार को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देंगे. सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है. भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे.’

पुलिस ने सोमवार को कहा था कि बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में युवती का निर्वस्त्र शव मिला था.

मैनेजर ने बताया होटल से लड़ती हुई निकलीं थीं दोनों

इससे पहले होटल के मैनेजर ने बताया था कि मृतक महिला 1 जनवरी को अपनी एक दोस्त के साथ होटल के कमरे में गई थी लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों में विवाद हो गया. दोनों सीढ़ियों से नीचे उतरीं और लड़ने लगीं. इसके बाद दोनों स्कूटी से चली गईं.

मालिवाल ने कहा कि निधि के बयान की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘इस लड़की की भी जांच होनी चाहिए…कहीं ये भी अपराधियों के साथ तो नहीं मिली हुई है.’

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष ने कहा कि लड़की की बर्बर तरीके से हत्या की गई है. मालिवाल ने अपराधियों के लिए फांसी की सज़ा की मांग की है.

पुलिस बोली नहीं हुआ रेप

दिल्ली में जिस 20 वर्षीय युवती को कार से टक्कर मारने के बाद कई किलोमीटर तक घसीटा गया, उसकी मौत सिर, रीढ़ की हड्डी और निचले अंगों में चोट लगने के परिणामस्वरूप रक्स्राव होने तथा आघात पहुंचने के चलते हुई. पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह जानकारी दी.

रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि युवती को लगी कोई भी चोट उसका यौन उत्पीड़न होने का साक्ष्य नहीं देती है. सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों का मानना है कि उसके निजी अंगों पर चोट के कोई निशान नहीं हैं.


यह भी पढ़ें: कंझावला मामले में ट्विस्ट, होटल मैनेजर ने कहा- झगड़े के बाद दोस्त के साथ स्कूटी पर निकली थी पीड़िता


share & View comments