scorecardresearch
Sunday, 12 May, 2024
होमदेशकंझावला मामले में ट्विस्ट, होटल मैनेजर ने कहा- झगड़े के बाद दोस्त के साथ स्कूटी पर निकली थी पीड़िता

कंझावला मामले में ट्विस्ट, होटल मैनेजर ने कहा- झगड़े के बाद दोस्त के साथ स्कूटी पर निकली थी पीड़िता

इस मामले में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर डीसीपी और उस रास्ते पर तैनात पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है.

Text Size:

नई दिल्लीः कंझावला मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. दिल्ली पुलिस को एक और सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें मृत महिला को उसकी एक महिला दोस्त के साथ 1 जनवरी को लगभग 1.30 बजे एक होटल से बाहर आते हुए देखा गया था.

एक सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाओं को साथ स्कूटी पर होटल से निकलते हुए देखा जा सकता है. जांच के दौरान पुलिस ने जिस दूसरी महिला का पता लगाया, उसकी पहचान पुलिस ने मृत महिला की दोस्त के रूप में की है.

होटल के मैनेजर ने मंगलवार को बताया कि मृतक महिला 1 जनवरी को अपनी एक दोस्त के साथ होटल के कमरे में गई थी लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों में विवाद हो गया. दोनों सीढ़ियों से नीचे उतरीं और लड़ने लगीं. इसके बाद दोनों स्कूटी से चली गईं.

होटल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में मृत महिला को गुलाबी रंग की जैकेट पहने देखा जा सकता है, जबकि उसकी दोस्त को लाल रंग की जैकेट में देखा जा सकता है. पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान मृत महिला की दोस्त ने खुलासा किया कि कुछ दूरी तय करने के बाद उसने कहा कि वह स्कूटी की सवारी करेगी, जिसके बाद मृतक महिला की दोस्त पीछे की सीट पर बैठ गई.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मृतक महिला की दोस्त ने पुलिस को यह भी बताया कि दुर्घटना में उसे मामूली चोटें आईं, लेकिन अंजलि का पैर कार में फंस गया, और उसे कार के नीचे खिंच गई.

मामले में मृतक महिला को कथित तौर पर कार ने करीब 13 किलोमीटर तक घसीटा, जिसने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी. जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने पाया कि दुर्घटना के दौरान महिला स्कूटी पर अकेली नहीं थी. बाद में तफ्तीश के दौरान पुलिस ने दूसरी महिला का पता लगाया.

गृह मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारी शालिनी सिंह द्वारा मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है, जो वर्तमान में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की विशेष आयुक्त के रूप में तैनात हैं.

मंगलवार रात करीब 12:30 बजे स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह ने पुलिस टीम के साथ सुल्तानपुरी के कृष्ण विहार में अपराध स्थल का निरीक्षण किया. शालिनी सिंह ने चार से पांच स्थानों का निरीक्षण किया और उस स्थान पर भी गईं जहां लड़की का शव मिला था.

मामले में आम आदमी पार्टी विधायकों ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिख करके कहा है कि इस मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित करना चाहिए. उन्होंने दिल्ली की जनता की ओर से पत्र में मांग की है कि डीसीपी सहित उस मार्ग पर जितने भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थी उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. जिस पुलिसकर्मी ने एफआईआर दर्ज कर हल्की धाराएं लगाईं और केवल एक आरोपी पर केस दर्ज किया उसको भी बर्खास्त किया जाना चाहिए.

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए आप विधायकों ने आरोपियों पर राजनीतिक रसूख होने का आरोप लगाया और पुलिस को राजनीतिक दबाव में आए बिना सख्त कार्रवाई करने की मांग की.


यह भी पढ़ेंः ‘दुर्घटना नहीं हत्या’- सुल्तानपुरी हादसे पर आक्रोशित परिजन, स्थानीय लोगों ने की न्याय की मांग


 

share & View comments