नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल को ट्विटर ने सांप्रदायिक घृणा और हिंसा को बढ़ावा देने वाले एक ट्वीट को पोस्ट करने के बाद सस्पेंड कर दिया.
रंगोली चंदेल ने 15 अप्रैल को ट्वीट किया था जिसमें दावा किया गया था कि एक तबलीग़ी जमात का सदस्य जो कोरोनावायरस से मर गया था, के परिवार ने पुलिस और डॉक्टरों पर हमला किया. हालांकि रंगोली ने इस घटना का कोई विवरण साझा नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘इन मुल्लाओं और धर्मनिरपेक्ष मीडिया को एक पंक्ति में खड़ा करें और उन्हें गोली मार दें’. इस ट्वीट को 2,000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया और 8,000 लोगों ने पसंद किया.
ट्वीट के बाद कई लोगों ने चंदेल की निंदा की और पुलिस से कार्रवाई करने का अनुरोध किया. बॉलीवुड की ज्वैलरी डिजाइनर फराह अली खान ने इस ट्वीट को ‘विश्वास से परे चौंकाने वाला’ बताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी.
यह भी पढ़ेंः अमेरिकी अधिकारियों ने कोरोना के अध्ययन पर वुहान लैब में सुरक्षा मुद्दों को उठाया था : रिपोर्ट
An FIR should be registered against her for this tweet. Shocking beyond belief. https://t.co/NzBKK8JfZP
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 16, 2020
पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने भी ट्विटर पर रंगोली के अकाउंट को हटाने की मांग करते हुए कहा कि नरसंहार को न्यौता दिया जा रहा है. फिल्मकार रीमा कागती ने भी मुंबई पुलिस से चंदेल के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने और घृणा और हिंसा भड़काने के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया. बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा, टीवी अभिनेत्री कुब्रा सैत समेत अन्य ने भी कार्रवाई की मांग की.
Dear @Twitter gencocide calls from a verified account. Suspend. pic.twitter.com/lLUvEKdBcz
— Swati Chaturvedi (@bainjal) April 16, 2020
Yep…so many people like her indulging in racist and communal tweets but police is hardly reacting…I wonder why….I have myself have reported many hate comments…
— Gutta Jwala (@Guttajwala) April 16, 2020
I’ve blocked Rangoli and reported her to twitter.
But @MumbaiPolice @CMOMaharashtra @OfficeofUT This kind of hate mongering is irresponsible. Please look into it, and take necessary actions. https://t.co/WywccuZvKR— Kubbra Sait (@KubbraSait) April 16, 2020
शिकायतों के बाद 95,000 से ज्यादा फोलोवेर्स वाले रंगोली के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया.
Thank you @Twitter @TwitterIndia @jack for suspending this account. I reported this because she targeted a specific community and called for them to be shot along with liberal media and compared herself to the Nazis. ??? . pic.twitter.com/lJ3u6btyOm
— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 16, 2020
यह भी पढ़ेंः ट्विटर पर एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश को लेकर क्यों ट्रेंड करता रहा #थूस्मिताप्रकाशथू
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब चंदेल अपने ट्वीट्स के लिए विवादों के केंद्र में रही हों. हाल ही में उन्हीने ट्वीट किया था कि भारत भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और पैसे बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव को रद्द कर देना चाहिए. पीएम मोदी को अगले कार्यकाल के लिए नेतृत्व करने देना चाहिए.
इस बयान को लेकर भी उनकी काफी आलोचना हुई थी. पिछले हफ्ते चंदेल ने दावा किया था कि उन्हें ट्विटर से सस्पेंशन की चेतावनी मिली है, जिसके बाद उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट को ‘एंटी-नेशनल’ कहा और कहा कि अगर मेरा अकाउंट सस्पेंड किया गया तो ये एप्प ‘कब्रिस्तान बन जायेगी’.
(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)