scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशकंगना ने एक लाख रुपये का बिजली बिल आने का दावा किया; एचपीएसईबीएल ने कहा, इसमें पुराना बकाया भी

कंगना ने एक लाख रुपये का बिजली बिल आने का दावा किया; एचपीएसईबीएल ने कहा, इसमें पुराना बकाया भी

Text Size:

शिमला, नौ अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) ने बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत के इस दावे को बुधवार को खारिज कर दिया कि मनाली में उनके ‘खाली’ पड़े घर का एक महीने का बिजली बिल लगभग एक लाख रुपये का आया है।

एचपीएसईबीएल ने कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने का है, जिसमें पुराना बकाया भी शामिल है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सदस्य कंगना ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में हाल ही में आयोजित एक जनसभा में “बढ़े हुए बिजली बिल” को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की आलोचना की थी। इस जनसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है।

वीडियो में कंगना यह कहती नजर आ रही हैं, “मुझे मनाली स्थित अपने घर के लिए एक महीने का एक लाख रुपये का बिजली बिल मिला है। मैं तो वहां रहती भी नहीं हूं। कितनी खराब स्थिति है।”

एचपीएसईबीएल ने कंगना के दावे को “पूरी तरह से गलत और भ्रामक” करार देते हुए एक बयान में कहा कि 90,384 रुपये का बिल दो महीने (जनवरी और फरवरी 2025) का है, जिसमें 32,287 रुपये का पिछला बकाया भी शामिल है।

बयान में कहा गया है कि कंगना ने अक्टूबर से दिसंबर तक के अपने बिल का समय पर भुगतान नहीं किया। एचपीएसईबीएल ने कहा कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर, 2024 के लिए कंगना के आवास का कुल बिजली बिल 82,061 रुपये था, जिसका भुगतान समय पर नहीं किया गया।

उसने कहा, ‘‘जनवरी और फरवरी के बिल का भुगतान 28 मार्च को किया गया था, इस दौरान कुल खपत 14,000 यूनिट थी। इस प्रकार स्पष्ट होता है कि कंगना के आवास पर मासिक बिजली खपत बहुत अधिक थी, जो औसतन 5,000 यूनिट से 9,000 यूनिट तक थी। उन्हें बिजली बिल पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी भी मिलती है।’’

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments