चेन्नई, छह अक्टूबर (भाषा) मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन जल्द ही करूर का दौरा करेंगे और तमिल वेत्री कषगम (टीवीके) की रैली में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात करेंगे।
करूर में 27 सितंबर को टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की एक रैली में हुई भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
एमएनएम सूत्रों के अनुसार राज्यसभा सदस्य हासन वेलुसामीपुरम में भगदड़ वाले स्थान का दौरा करेंगे, स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों से भी मिलेंगे।
भाषा सुरभि अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.