scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकमल हासन ने लॉकडाउन पर उठाए सवाल, प्रधानमंत्री मोदी को लिखा खुला खत

कमल हासन ने लॉकडाउन पर उठाए सवाल, प्रधानमंत्री मोदी को लिखा खुला खत

प्रधानमंत्री को लिखे एक खुले पत्र में हासन ने कहा कि लॉकडाउन के लिए सही योजना नहीं बनाई गयी.

Text Size:

चेन्नई: कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के प्रयासों को लेकर असहमति जताते हुए मक्कल नीधि मइयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने सोमवार को भाजपा नीत सरकार की कड़ी आलोचना की.

हासन ने कहा, ‘नोटबंदी के समय की गई गलती दोहराई जा रही है, अलबत्ता इस बार तो वह बड़े स्तर पर की जा रही है.’

प्रधानमंत्री को लिखे एक खुले पत्र में हासन ने कहा कि लॉकडाउन के लिए सही योजना नहीं बनाई गयी.

हासन ने मध्यम वर्ग और संपन्न लोगों की तरफ संकेत करते हुए कहा कि केंद्र को ‘बालकनी सरकार’ की तरह काम नहीं करना चाहिए.

हासन ने कड़े शब्दों में लिखे गए अपने पत्र में कहा, ‘नोटबंदी से जहां गरीबों की बचत और आजीविका बर्बाद हो गई, उसी प्रकार गलत योजना के तहत किए गए लॉकडाउन के कारण हमें जीवन और आजीविका दोनों का नुकसान झेलना पड़ सकता है.’

share & View comments

2 टिप्पणी

  1. कमल पिक्चर में ही ठीक था,आज पता चला पीछे हसन क्यो है,???

Comments are closed.