(फाइल फोटो के साथ)
चेन्नई, 12 मई (भाषा) अभिनेता-नेता कमल हासन ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर केंद्र सरकार के कड़े जवाब की सोमवार को सराहना करते हुए कहा कि सैन्य पहल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा।
उन्होंने आगाह किया कि जीत के लिए अब सतर्कता की जरूरत है और एक मजबूत राष्ट्र को चिंतनशील राष्ट्र होना चाहिए।
हासन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह विजयोन्माद का समय नहीं है, बल्कि चिंतन का समय है – सीखने का, सुदृढ़ीकरण का और मजबूत भारत की सेवा में पुनर्निर्माण का।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत सरकार की उसके दृढ़ जवाब के लिए सराहना करता हूं, जिसने विश्व को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा।’’
उन्होंने सशस्त्र बलों की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘आप भारत के गौरव हैं, आप सभी सतर्क हैं, आप सभी बहादुर हैं, जो हमारी सीमाओं और शांति की रक्षा करते हैं।’’
हासन ने कहा कि भारतीयों, विशेषकर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के लोगों ने असाधारण धैर्य दिखाया और संकट के दौरान डटे रहे। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पूरे देश के लोग एकजुट रहे।
भाषा
राजकुमार अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.