नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश सूर्यकांत एवं भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के असाधारण पराक्रम की सराहना की।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक कार्यक्रम से इतनर कहा, ‘‘देश का एक नागरिक होने के नाते हमें अपने बलों पर गर्व महसूस करना चाहिए जिन्होंने सीमा को पार किया और वहां चल रही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का ध्वंस किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय शस्त्र बल देश की संप्रभुता (की रक्षा) के लिए प्राचीर की तरह खड़े हुए हैं। दायित्वों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता तथा खतरों से सीधे मुकाबला करने की उनकी तत्परता, ऐसी चीज है जिसका सभी नागरिकों को सम्मान करना चाहिए और पहचान देनी चाहिए।’’
रमना ने कहा कि हमले ने आतंकवादियों और उनके आकाओं को कड़ा संदेश दिया है।
भाषा माधव रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.