scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशमध्यप्रदेश विधानसभा सभागार में 'जंगल सत्याग्रह' का प्रीमियर; कांग्रेस नेता शामिल हुए

मध्यप्रदेश विधानसभा सभागार में ‘जंगल सत्याग्रह’ का प्रीमियर; कांग्रेस नेता शामिल हुए

Text Size:

भोपाल, 13 जनवरी (भाषा)ब्रिटिश शासन के दौरान बैतूल जिले के आदिवासियों के संघर्ष और बलिदान को दर्शाती फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ का प्रीमियर सोमवार को यहां मध्य प्रदेश विधानसभा के सभागार में आयोजित किया गया।

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने फिल्म के प्रीमियर शो के आयोजन में अहम भूमिका निभाई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में कांग्रेस सदस्य शामिल हुए।

कांग्रेस नेता योगेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने स्क्रीनिंग के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा को आमंत्रित किया था, लेकिन सत्ता पक्ष से कोई नहीं आया।

फिल्म के निर्देशक प्रदीप उइके ने बताया कि ‘जंगल सत्याग्रह’ सरदार गंजन सिंह कोरकू के नेतृत्व में आदिवासी नायकों और 1930 में भूमि, जंगल और जल अधिकारों के लिए अंग्रेजों के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments