रांची, 23 अप्रैल (भाषा) झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने बुधवार को झारखंड उच्च न्यायालय को बताया कि सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के नतीजे सितंबर के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे।
उच्च न्यायालय ने आयोग से राज्यभर के सरकारी स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती से संबंधित परीक्षा के नतीजे जारी करने के लिए स्पष्ट समयसीमा बताने को कहा था।
मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायमूर्ति राजेश शंकर की खंडपीठ अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज द्वारा सहायक शिक्षकों की भर्ती को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
राज्य में 26,001 सहायक शिक्षकों की भर्ती की जानी है।
जेएसएससी के अनुसार, गणित और विज्ञान में स्नातक स्तर के प्रशिक्षित शिक्षकों (छठी से आठवीं कक्षा के लिए) के लिए परिणाम जुलाई के पहले सप्ताह में प्रकाशित किए जाएंगे, इसके बाद जुलाई के तीसरे सप्ताह में सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों के लिए परिणाम प्रकाशित किए जाएंगे।
भाषा शिक्षक के लिए परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे और इंटरमीडिएट प्रशिक्षित शिक्षकों (पहली से पांचवीं कक्षा के लिए) के लिए परिणाम सितंबर के दूसरे सप्ताह में प्रकाशित किए जाएंगे।
अदालत ने पहले आयोग के उदासीन रवैये पर असंतोष जाहिर किया था। आयोग ने कहा था कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जनवरी 2026 तक पूरी हो जाएगी।
याचिकाकर्ता ने उल्लेख किया कि स्कूली शिक्षकों की उपलब्धता के मामले में झारखंड सबसे खराब राज्यों में से एक है।
शिक्षा पर एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यूडीआईएसई) द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि राज्य के 30 प्रतिशत सरकारी स्कूलों में केवल एक शिक्षक है।
याचिका में कहा गया कि नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रत्येक स्कूल में कम से कम दो शिक्षक और प्रत्येक 30 छात्रों पर एक शिक्षक होना चाहिए।
द्रेज ने याचिका में कहा कि राज्य के अधिकतर प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल इन मानदंडों का पालन नहीं करते हैं।
भाषा खारी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.