scorecardresearch
बुधवार, 16 अप्रैल, 2025
होमदेशजेपी नड्डा ने अमित शाह से मुलाकात की

जेपी नड्डा ने अमित शाह से मुलाकात की

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। एक दिन पहले पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की थी।

इन बैठकों के एजेंडे के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने मंगलवार रात भाजपा अध्यक्ष के आवास पर बैठक की थी।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री अक्सर सामयिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए साप्ताहिक बैठकें करते हैं।

भाजपा में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन से पहले कई प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।

नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ केंद्रीय मंत्री भी हैं। नए अध्यक्ष के चुनाव तक वह पार्टी प्रमुख के पद पर हैं।

भाषा वैभव माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments