scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशलखीमपुर में पत्रकार की मौत से कई सवाल उठते हैं, कोर्ट की विशेष टीम से कराई जाए जांच: एडिटर्स गिल्ड

लखीमपुर में पत्रकार की मौत से कई सवाल उठते हैं, कोर्ट की विशेष टीम से कराई जाए जांच: एडिटर्स गिल्ड

ईजीआई ने कहा कि इसलिए टीवी पत्रकार की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए स्वतंत्र जांच की जरूरत है.

Text Size:

नई दिल्ली: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) ने मंगलवार को कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा में टीवी पत्रकार रमन कश्यप की मौत चौंकाने वाली है और इससे कई सवाल खड़े होते हैं. गिल्ड ने मांग की कि जिन परिस्थितियों में पत्रकार की मृत्यु हुई, उनका पता लगाने के लिए अदालत के नेतृत्व वाले विशेष जांच दल द्वारा अलग से जांच की जानी चाहिए.

गिल्ड ने एक बयान में कहा कि कश्यप की मौत के बारे में मीडिया में अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं, जिनमें एक दावा यह किया गया है कि गोली लगने से उनकी मौत हुई.

ईजीआई ने कहा, ‘ईजीआई रमन कश्यप की मौत से स्तब्ध है … जिनकी कथित तौर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के निर्देश पर प्रदर्शनकारी किसानों पर वाहन चढ़ाने के बाद भड़की हिंसा में जान चली गई.’

बयान में कहा गया है, ‘यह किसानों में डर फैलाने के लिए स्पष्ट रूप से एक आतंकवादी हमला है. कश्यप की हत्या से कई सवाल उठते हैं. कश्यप की मौत के बारे में कई बातें सामने आई हैं, जिसमें एक दावा यह भी किया गया है कि गोली लगने से उनकी मौत हुई.’

ईजीआई ने कहा कि इसलिए टीवी पत्रकार की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए स्वतंत्र जांच की जरूरत है.

गिल्ड की मांग है कि कश्यप की मौत की अलग से जांच एक अदालत के नेतृत्व वाली विशेष जांच टीम द्वारा की जाए ताकि उनकी मौत की परिस्थितियों का पता लगाया जा सके.


यह भी पढ़ें: कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने से ‘विश्वासघात’ महसूस कर रहे हैं CPI नेता


 

share & View comments