scorecardresearch
Saturday, 11 May, 2024
होमदेशहर घंटे बढ़ रही है उत्तराखंड के जोशीमठ के घरों और सड़कों में दरारें, लोग दहशत में, पलायन शुरू

हर घंटे बढ़ रही है उत्तराखंड के जोशीमठ के घरों और सड़कों में दरारें, लोग दहशत में, पलायन शुरू

घरों में गहरी दरारें आने कारण स्थानीय निवासी दहशत में आ गए है और कल जोशीमठ में बड़ी संख्या में लोगों ने मशाल जलाकर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.

Text Size:

नई दिल्ली: जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने और घरों की दीवारों में दरार आने के कारण 561 घरों में दरारें आ गई हैं.

घरों में दरारें आने के बाद अब तक कुल 66 परिवार जोशीमठ से पलायन कर चुके हैं. साथ ही अब सिंहधार और मारवाड़ी में दरारें बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. सिंहधर जैन मुहल्ले के पास बद्रीनाथ एनएच और मारवाड़ी में जेपी कंपनी गेट, वन विभाग की चेक पोस्ट के पास लगातार दरार पड़ रही है. जोशीमठ नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पवार ने कहा कि यह दरार हर घंटे बढ़ रही है जो चिंताजनक है.

घरों में गहरी दरारें आने कारण स्थानीय निवासी दहशत में आ गए है और कल जोशीमठ में बड़ी संख्या में लोगों ने मशाल जलाकर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.

जोशीमठ के सिटी बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि मारवाड़ी के नौ घरों में दरारें आने की सूचना है और साथ ही वार्ड की अधिकांश सार्वजनिक सड़कों में दरारें दिखाई देने लगी हैं. जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने जोशीमठ के मारवाड़ी वार्ड की जेपी कॉलोनी से भी जमीन से पानी रिसने के मामले सामने आए हैं.

शैलेंद्र पंवार ने कहा, ‘सुनील वार्ड की सभी मुख्य सड़कों पर भी दरारें बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों को चलने में काफी परेशानी हो रही है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रदेश के भाजपा संगठन ने जोशीमठ में जमीन धंसने के आकलन के लिए 14 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

इससे पहले दिन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में जमीन धंसने और कस्बे के कई घरों में दरारें आने की खबर के मद्देनजर कहा कि ‘जिले के लोगों को बचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’

स्थिति का जायजा लेने और आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री धामी जल्द ही जोशीमठ का दौरा करेंगे.

एएनआई से बात करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘मैं आने वाले दिनों में जोशीमठ का दौरा करूंगा और स्थिति को संभालने के लिए कदम उठाऊंगा. सभी रिपोर्टों की निगरानी की जाएगी और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, जिले में स्थिति की निगरानी के लिए मैंने नगर निगम के अध्यक्ष शैलेंद्र पवार के साथ बात की है.’

जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पवार ने कहा कि मारवाड़ी वार्ड में जमीन के अंदर से पानी का रिसाव होने से घरों में बड़ी दरारें आ गई हैं.

शैलेंद्र पवार ने कहा, ‘मैं पूरे हालात पर चर्चा करने के लिए सीएम से मिलने देहरादून गया था.

इस बीच, उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ कस्बे में भूस्खलन की घटनाओं के बाद लोग अपने घरों से सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं.

जोशीमठ कस्बे में सर्दी का मौसम और भूस्खलन के कारण मकान गिरने का खतरा अब एक प्रमुख मुद्दा बन गया है. जोशीमठ शहर के नौ वार्ड भूस्खलन से व्यापक रूप से प्रभावित हुए हैं.


share & View comments