scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशजॉनसन एंड जॉनसन यूएस और कनाडा में बंद करेगा बेबी पाउडर की बिक्री

जॉनसन एंड जॉनसन यूएस और कनाडा में बंद करेगा बेबी पाउडर की बिक्री

जॉनसन के बेबी पाउडर के दोनों प्रकार- टैल्क आधारित और कॉर्नस्टार्च-आधारित, दुनिया भर के अन्य बाजारों में बेचा जाना जारी रहेगा, जहां इस उत्पाद की बहुत अधिक मांग है.

Text Size:

नई दिल्ली: जॉनसन एंड जॉनसन यूएस और कनाडा में टैल्क बेस्ड जॉनसन बेबी पाउडर की बिक्री बंद करने जा रहा है. इस स्वास्थ्य फर्म पर उपभोक्ताओं ने पिछले दिनों हजारों कानूनी कार्रवाईयां की थीं और दावा किया था कि इससे कैंसर होता है.

एपी न्यूज के मुताबिक जॉनसन एंड जॉनसन पर 19,400 मामले चल रहे हैं जिनमें आरोप है कि इस टैल्कम पाउडर से ओवेरियन कैंसर होता है.

कंपनी ने मंगलावर को जारी किए बयान में कहा कि आने वाले महीनों में वो अमेरिका और कनाडा में टैल्क आधारित जॉनसन बेबी पाउडर की बिक्री को बंद कर देगी.

जॉनसन के बेबी पाउडर की कुल अमेरिकी उपभोक्ता स्वास्थ्य व्यवसाय में लगभग 0.5% हिस्सेदारी है.

बयान में कहा गया कि मौजूदा इन्वेंट्री को खुदरा विक्रेताओं के माध्यम से बेचा जाना जारी रहेगा. कॉर्नस्टार्च-आधारित जॉनसन का बेबी पाउडर की बिक्री उत्तरी अमेरिका में जारी रहेगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

जॉनसन के बेबी पाउडर के दोनों प्रकार- टैल्क आधारित और कॉर्नस्टार्च-आधारित, दुनिया भर के अन्य बाजारों में बेचा जाना जारी रहेगा, जहां इस उत्पाद की बहुत अधिक मांग है. महत्वपूर्ण बात यह है कि जॉनसन एंड जॉनसन अपने बेबी ब्रांड के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.


यह भी पढ़ें: चीन पर निर्भरता खत्म करे अमेरिका, कोरोनावायरस ने साबित की इसकी जरूरत: निक्की हेली


बयान में कहा गया कि उत्तरी अमेरिका में टैल्क-आधारित जॉनसन के बेबी पाउडर की मांग में, उपभोक्ता की आदतों में बदलाव और उत्पाद की सुरक्षा के बारे में गलत जानकारी और मुकदमेबाजी की वजह से बड़े पैमाने पर गिरावट आई है.

कंपनी ने बयान में कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन टैल्क-आधारित जॉनसन के बेबी पाउडर की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त है. दुनियाभर के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा वैज्ञानिक अध्ययन के निर्णय हमारे उत्पाद की सुरक्षा का समर्थन करते हैं. हम उत्पाद, उसकी सुरक्षा और अदालत में इसके और कंपनी के खिलाफ निराधार आरोपों का सख्ती से बचाव करते रहेंगे.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक कंपनी रिकॉर्ड, परीक्षण गवाही और अन्य साक्ष्य बताते हैं कि कम से कम 1971 से 2000 के दशक की शुरुआत तक, कंपनी के कच्चे टैल्क और पाउडर कभी-कभी एस्बेस्टस की छोटी मात्रा के लिए पॉजिटिव पाए गए.

साल 2018 में भारतीय ड्रग रेगुलेटर ने जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी केयर प्रोडक्ट की जांच शुरू की थी.

share & View comments