scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशजेएनयूटीए ने सीतलवाड़ को रिहा करने की मांग की

जेएनयूटीए ने सीतलवाड़ को रिहा करने की मांग की

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने 2002 के गुजरात दंगों में झूठे सबूत प्रस्तुत करने के आरोप में गुजरात आतंकवाद-रोधी दस्ते द्वारा गिरफ्तार की गईं सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को रिहा करने की मांग की।

जेएनयूटीए की ओर से रविवार को जारी एक बयान में लोगों से सीतलवाड़ के समर्थन में खड़े होने की अपील की गई है।

गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद में अपराध शाखा के निरीक्षक डी. बी. बराड़ द्वारा दर्ज प्राथमिकी के संबंध में शनिवार को सीतलवाड़ को मुंबई के जूहु इलाके में उनके घर से हिरासत में लिया था। प्राथमिकी में सीतलवाड़ पर गुजरात दंगों के सिलसिले में आपराधिक साजिश, जालसाजी और निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए अदालत में झूठे सबूत पेश करने का आरोप लगाया गया है।

बयान में कहा गया है, ‘‘जेएनयूटीए तीस्ता सीतलवाड़ और अन्य सभी के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है, जिन्हें सभी प्रकार के निरंकुश उत्पीड़न के खिलाफ भारत की लोकतांत्रिक राजनीति के मूल्यों को बनाये रखने और पुष्टि करने के लिए सताया जा रहा है।’’

भाषा जोहेब अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments