मुंबई: बॉलीवुड अभिनेताओं स्वरा भास्कर, शबाना आजमी, मोहम्मद जीशान अयूब, तापसी पन्नू और फिल्मकारों अर्पणा सेना, हंसल मेहता ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा की निंदा की है और दिल्ली पुलिस से हस्तक्षेप करने की अपील की है.
जेएनयू परिसर में रविवार रात को उस वक्त हिंसा भड़क गयी थी, जब लाठियों से लैस कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों तथा शिक्षकों पर हमला किया था और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था जिसके बाद प्रशासन को पुलिस को बुलाना पड़ा था.
हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गये थे, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया.
स्वरा ने इस संबंधी वीडियो संलग्न करते हुए ट्वीट किया, ‘सभी दिल्लीवासियों से महत्वपूर्ण अपील है कि जेएनयू परिसर में कथित रूप से एबीवीपी के नकाबपोश गुंडों के हमले रोकने के लिए सरकार एवं दिल्ली पुलिस पर दबाव बनाने के लिए कृपा बाबा गंगनाथ मार्ग पर जेएनयू परिसर के मुख्य द्वार के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हों.’
Urgent appeal!!!! To all Delhiites PLS gather in large numbers outside the Main Gate of JNU campus on Baba Gangnath Marg.. to pressure the govt. & #DelhiPolice to stop the rampage by alleged ABVP masked goons on JNU campus. PLS PLS share to everyone in Delhi!???? 9pm on 5th. Jan pic.twitter.com/IXgvvazoSn
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 5, 2020
उन्होंने परिसर में उनके अभिभावकों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की. स्वरा भास्कर की मां इरा भास्कर जेएनयू में प्रोफेसर हैं.
स्वरा के वीडियो पर आज़मी ने कहा कि वह हिंसा से स्तब्ध हैं और उन्होंने अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की अपील की.
आजमी ने ट्वीट किया, ‘क्या यह वाकई हो रहा है? मैं भारत में नहीं हूं और यह दु:स्वप्न लगता है. जेएनयू में हिंसा होने के बाद 20 छात्रों को एम्स में भर्ती कराया गया है. छात्रों एवं शिक्षकों को पीटा गया. यह अत्यंत निंदनीय है. अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.’
अपर्णा ने आरोप लगाया कि जेएनयू छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के गुंडों ने पीटा.
उन्होंने कहा, ‘आप कब तक कन्नी काटते रहेंगे? या आपमें ताकत ही नहीं है? हां, मैं उदारवादी हूं. हां, मैं धर्मनिरपेक्ष हूं. और यदि यह विकल्प है तो मुझे इस पर गर्व है. शर्मनाक. एबीवीपी और पुलिस को शर्म आनी चाहिए जो उनकी मदद कर रहे हैं और उन्हें उकसा रहे हैं.’
तापसी ने परिसर में स्थिति कथित रूप से दर्शाने वाला एक वीडियो के साथ ट्वीट किया, ‘हम जिस जगह के बारे में समझते हैं कि वहां हमारे भविष्य को आकार दिया जा रहा है, ऐसी जगह में इस प्रकार के हालात हैं. इसे ऐसे जख्म दिए जा रहे हैं, जो हमेशा रहेंगे. अपूरणीय नुकसान.’
जीशान ने भी ट्वीट किया, ‘दरवाजे और सड़कें बंद करके उन्होंने गुंडों को खुली छूट दे दी. अपने मित्रों एवं संबंधियों, हर व्यक्ति से कहिए कि वे वहां एकत्र हों.’
उन्होंने कहा, ‘ओखला और जामिया में मौजूद मित्र शाहीन बाग जाएं. जेएनयू में हमला ध्यान भटकाने के लिए किया गया और वे रात में निश्चित ही शाहीन बाग पर हमला करेंगे.’
Reached the gateway of India protest at around 2 but was happy to see so many friends and citizens there. Inquilab zindabaad #SOSJNU
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) January 5, 2020
जीशान से लोगों से हिंसा के बीच शांति बनाए रखने और संयम बरतने की अपील की.
निर्देशक अनुराग कश्यप ने जेएनयू में हिंसा के कई वीडियो रिट्वीट किए.
मेहता और लेखिका कनिका ढिल्लों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा. निर्देशक नीरज घेवन ने पुलिस से छात्रों की मदद करने की अपील की.
इसके अलावा फिल्मकार विनोद कापड़ी, फिल्मकार एवं संगीतकार विशाल भारद्वाज, निर्देशक बेजॉय नाम्बियार, अभिनेत्री रिचा चड्ढा, निर्देशक अनुभव सिन्हा, निर्देशक अनुराग बसु और अभिनेत्री रेणुना शहाणे ने भी इस घटना की निंदा की.