scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशजेएनयू छात्रसंघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

जेएनयू छात्रसंघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ (जेएनएसयू) ने पहले वर्ष के विद्यार्थियों को छात्रावास आवंटित करने, पुस्तकालय की सेवा बहाल करने और मेस सुविधा दोबारा चालू करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया।

छात्र संघ ने यह प्रदर्शन डीन ऑफ स्टुडेंट्स के कार्यालय के बाहर किया।

विद्यार्थियों ने जेएनयू स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपलब्धता का भी मुद्दा उठाया और देर रात तक ‘ढाबे’ को खुला रखने की मांग की।

जेएनयूएसयू के काउंसिलर अंग प्रदीप ने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाएं बहाल हुए हफ्तों बीत गए हैं लेकिन अबतक पहले वर्ष के विद्यार्थियों को छात्रावास में कमरे आवंटित नहीं किए गए हैं। इसके साथ ही जो ढाबे रात ढाई बजे तक खुले रहते थे अब रात 11 बजे ही बंद हो जाते हैं।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments