scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजेएनयू झड़प: जेएनयूएसयू और एबीवीपी ने अलग-अलग मार्च निकाला

जेएनयू झड़प: जेएनयूएसयू और एबीवीपी ने अलग-अलग मार्च निकाला

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) और राष्ट्रीय स्यवंसेवक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने रविवार को छात्रावास के मेस में मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प के विरोध में विश्वविद्यालय परिसर के अंदर अलग-अलग मार्च निकाला।

जेएनयूएसयू ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी सदस्यों ने हॉस्टल मेस में छात्रों को मांसाहारी खाना खाने से रोका और हिंसक माहौल बनाया। हालांकि, दक्षिणपंथी एबीवीपी ने इस आरोप से इनकार किया और दावा किया कि रामनवमी पर छात्रावास में आयोजित एक पूजा कार्यक्रम में ”वामपंथियों” ने बाधा डाली।

जेएनयूएसयू ने परिसर के अंदर मार्च निकाला और फिर कथित हमले के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वसंत कुंज पुलिस स्टेशन गए। ढपली पीटते हुए छात्रों ने परिसर के अंदर मार्च किया और एबीवीपी के खिलाफ नारेबाजी की।

उन्होंने ”एबीवीपी कार्यकर्ताओं” के वीडियो भी साझा किए, जिनमें छात्रों पर वाइपर और लाठियों से हमला होता दिख रहा है।

एबीवीपी ने भी वामपंथी संगठनों के विरोध में परिसर के अंदर मार्च निकाला। उन्होंने छात्रों के कथित वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि ”वाम-संबद्ध संगठनों” के कार्यकर्ताओं ने इन छात्रों की पिटाई की।

भाषा जोहेब शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments