scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअवैध खनन मामले में सोरेन से ईडी की पूछताछ के विरोध में झामुमो का प्रदर्शन

अवैध खनन मामले में सोरेन से ईडी की पूछताछ के विरोध में झामुमो का प्रदर्शन

Text Size:

रांची, 17 नवंबर (भाषा) झारखंड में कथित रूप से अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में बृहस्पतिवार को रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से पूछताछ के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के हजारों कार्यकर्ता रांची में एकत्रित हुए।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के समर्थक अपने हाथों में बैनर लिये हुये थे जिस पर लिखा था, ‘ईडी, सीबीआई का दुरूपयोग बंद करो’ और ‘हेमंत सोरेन जिंदाबाद’ ।

पार्टी कार्यकर्ता रांची के मोराबादी मैदान में इकट्ठा हुए और मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च किया ।

झामुमो कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

प्रदेश के गढ़वा से यहां आये सुकुमार मुंडा ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हेमंत सोरेन सरकार को विपक्षी दल परेशान कर रहा है और हम यहां अपने मुख्यमंत्री का समर्थन करने आए हैं ।

पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी सोरेन के समर्थन में अपना रोष प्रकट किया।

भाषा रंजन गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments