scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमदेशजेकेएसएसबी ने कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा स्थगित की

जेकेएसएसबी ने कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा स्थगित की

Text Size:

जम्मू, 14 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने मंगलवार रात को विभिन्न पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (सीबीटी) स्थगित करने की घोषणा की।

यह फैसला सरकारी नौकरी के आकांक्षी युवाओं के प्रदर्शन के बीच लिया गया है जो विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा हेतु ऐपटेक की सेवाएं लेने के जेकेएसएसबी के फैसले का विरोध कर रहे हैं। उक्त कंपनी को वर्ष 2019 में काली सूची में डाल दिया गया था।

जेकेएसएसबी ने ट्वीट किया, ‘‘16 मार्च 2023 से पांच अप्रैल 2023 को विभिन्न पदों के लिए होने वाली कम्प्यूटर आधारित परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित की जाती है।’’

भाषा

गोला सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments