scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर : पुलिसकर्मियों ने वीडीजी सदस्य को पीटा; कांस्टेबल निलंबित, डीएसपी के खिलाफ जांच

जम्मू कश्मीर : पुलिसकर्मियों ने वीडीजी सदस्य को पीटा; कांस्टेबल निलंबित, डीएसपी के खिलाफ जांच

Text Size:

जम्मू, 18 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पुलिसकर्मियों ने एक ग्राम रक्षा दल (वीडीजी) सदस्य के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जिसके बाद एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया और एक उप पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, वीडीजी सदस्य बलबीर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले प्रनोते गांव (प्रेमनगर क्षेत्र) में संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद हवा में गोलियां चलाई थीं। अगले दिन उन्हें पुलिस चौकी बुलाया गया, जहां विशेष रूप से चयन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद जिया ने उनके साथ कथित तौर पर बुरी तरह मारपीट की।

डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप मेहता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जिला पुलिस लाइंस से अटैच किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि मामले की विभागीय जांच का आदेश दे दिया गया है और एक वरिष्ठ अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिपोर्ट 15 दिनों में मांगी गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि तत्कालीन थाना प्रभारी (ठठरी), डीएसपी अफीर जलील की भूमिका की भी जांच की जाएगी। जांच अधिकारी को उनके आचरण पर विशेष निष्कर्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

उधर, घायल बलबीर सिंह मनहास ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कहा कि उन्होंने केवल अपना कर्तव्य निभाया था।

उन्होंने कहा, ‘‘स्वतंत्रता दिवस से पहले सतर्क रहने को कहा गया था। मुझे संदिग्ध हलचल दिखी, तो मैंने दो गोलियां हवा में चलाईं। लेकिन उसके बाद मेरे साथ यह बर्ताव हुआ। ’’

मनहास को बुरी तरह घायल होने के बाद डोडो के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा ‘‘अगर ऐसे हालात में हम कुछ नहीं कर सकते तो फिर वीडीजी सदस्य बनने का क्या फायदा?’’

भाषा मनीषा माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments