नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में पर्यटकों और एक स्थानीय निवासी सहित कम से कम 26 लोगों की जान चली गई, जिसकी दुनिया भर में निंदा और एकजुटता की आवाज़ उठ रही है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस घटना पर प्रतिक्रिया देने वाले प्रमुख वैश्विक नेताओं में शामिल हैं. चीन और यूक्रेन ने भी अपनी संवेदनाएं जताई हैं.
हमले के कारण प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़कर नई दिल्ली वापस लौट आए हैं और सऊदी अरब ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है और बाकी देशों से आह्वान किया है कि वह “आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को नष्ट करें” जहां यह मौजूद है और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएं.
मोदी की जेद्दा की एक दिवसीय यात्रा के अंत में जारी संयुक्त बयान में कहा गया, “दोनों पक्षों ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान चली गई. इस संदर्भ में, दोनों पक्षों ने आतंकवाद तथा हिंसक उग्रवाद की सभी रूपों तथा अभिव्यक्तियों में निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि यह मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है.”
भारत में चीन के राजदूत जू फेइहोंग ने बुधवार सुबह एक्स पर लिखा, “पहलगाम में हुए हमले से स्तब्ध हूं और इसकी निंदा करता हूं. पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदनाएं एवं घायलों और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध होना चाहिए.”
ट्रंप, पुतिन, स्टार्मर, मेलोनी, नेतन्याहू दुनिया भर से भारत को समर्थन देने वाले प्रमुख लोगों में शामिल हैं. चीन और यूक्रेन ने भी संवेदना जताई है.
यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस अपने परिवार के साथ भारत की चार-दिवसीय यात्रा पर हैं.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं. इस खौफनाक हमले के शोक में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.”
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर भारत के साथ एकजुटता जताई. उन्होंने लिखा, “कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी और भारत के लोगों के साथ हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है. हमारी संवेदनाएं आपके साथ हैं!”
ट्रंप ने मंगलवार रात मोदी को फोन करके आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त कीं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी को भेजे अपने संदेश में संवेदना व्यक्त की.
✍🏻 Vladimir Putin:
Esteemed Mrs President,
Esteemed Mr Prime Minister,Please accept the deepest condolences over the tragic consequences of the terrorist attack near the town of Pahalgam that claimed the lives of civilians — citizens of various countries.
— Russia in India 🇷🇺 (@RusEmbIndia) April 22, 2025
उन्होंने कहा, “इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है और इसके दोषियों को उचित सज़ा मिलनी चाहिए.”
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने एक्स पर लिखा, “जब निर्दोष लोगों की हत्या की जाती है, तो यह असहनीय दर्द होता है. ऐसी हिंसा का कोई औचित्य नहीं है. इस भयावह दिन पर, यूक्रेन भारत के साथ एकजुटता में खड़ा है.”
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने भी एक्स पर पोस्ट किया.
The horrific terrorist attack in Kashmir today is utterly devastating.
My thoughts are with those affected, their loved ones, and the people of India.
— Keir Starmer (@Keir_Starmer) April 22, 2025
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, “इस हिंसा का कोई औचित्य नहीं है और ऑस्ट्रेलिया इसकी निंदा करता है. हम घायलों, शोक मना रहे प्रियजनों और इस भयानक समाचार से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया के सभी लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.”
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि वह पहलगाम में आतंकवादी हमले से “बहुत दुखी” हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों, घायलों, सरकार और भारतीय लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की.
इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मोदी को “प्यारे दोस्त” कहकर संबोधित करते हुए कहा कि वे “इस बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हैं जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए हैं.”
उन्होंने कहा, “हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इज़रायल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है.”
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाकई ने हमले को “एक गंभीर अपराध, सभी अंतर्राष्ट्रीय कानूनी और मानवीय मानदंडों का घोर उल्लंघन” बताया.
Iran condemns terrorist attack in India #Iran’s Spokesperson for the Ministry of Foreign Affairs strongly condemned the terrorist attack in the city of #Pahalgam, #India, which resulted in the death and injury of a number of Indian nationals as well as citizens of other… pic.twitter.com/jTN6aCWGZX
— Foreign Ministry, Islamic Republic of Iran 🇮🇷 (@IRIMFA_EN) April 23, 2025
संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की.
बयान में कहा गया कि यूएई “इन आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा करता है तथा अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर सुरक्षा और स्थिरता को कमज़ोर करने के उद्देश्य से की गई हिंसा और आतंकवाद के सभी रूपों को स्थायी रूप से अस्वीकार करता है.”
श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा की और जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया.
एक बयान में कहा गया, “श्रीलंका जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.”
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: पहलगाम में 4 लश्कर आतंकवादियों ने की हत्याएं, दो स्थानीय लोग बॉडी कैम से लैस