श्रीनगर, 19 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए और इनमें लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है।
जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (जेकेबीओएसई ) द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, परीक्षा देने वाले 1,48,701 विद्यार्थियों में से 1,18,791 उत्तीर्ण हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.89 फीसदी है। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.23 फीसदी है जबकि लड़कियों का परिणाम 81.68 प्रतिशत है।
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने परीक्षाओं में सफल हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने ट्विटर पर कहा, “ जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं की वार्षिक नियमित परीक्षा-2023 उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाजी मार ली है। विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को मेरी शुभकामनाएं”
भाषा
नोमान माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.