scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकोरोना के कारण जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में 17 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू

कोरोना के कारण जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में 17 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू

शादी समारोह में शमिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या भी 50 से घटाकर 25 कर दी गई है और यह फैसला रविवार से ही प्रभावी हो गया है.

Text Size:

जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनावायरस महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लागू कर्फ्यू को 17 मई तक बढ़ाने का फैसला किया.

इससे पूर्व कर्फ्यू की मियाद सोमवार सुबह समाप्त होने वाली थी.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) ने बताया, ‘कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाएगा.’

डीआईपीआर ने ट्वीट किया, ‘कोरोना कर्फ्यू जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में अगले सात दिनों तक लागू रहेगा यानी 17 मई सोमवार सुबह सात बजे तक.’

विभाग ने बताया कि शादी समारोह में शमिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या भी 50 से घटाकर 25 कर दी गई है और यह फैसला रविवार से ही प्रभावी हो गया है.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 29 अप्रैल को कोविड-19 के बढ़ते मामलों को काबू करने के लिए 11 जिलों में कर्फ्यू लागू किया था, जिसे अगले दिन सभी 20 जिलों में लागू कर दिया गया.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने साढ़े 6 करोड़ वैक्सीन 84 देशों को बांटे, जबकि भारत में इसकी कमी : केजरीवाल


 

share & View comments