रांची, 15 फरवरी (भाषा) झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने मंगलवार को मतदाताओं से भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का आग्रह किया, ताकि भविष्य के मतदाताओं को लोकतंत्र में प्रत्येक वोट के महत्व को लेकर जागरूकता पैदा की जा सके।
प्रतियोगिता का आयोजन ‘माई वोट इज माई फ्यूचरः पावर ऑफ वन वोट’ विषय पर किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को शुरू हुई थी और 15 मार्च को समाप्त होगी।
कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता को पांच श्रेणियों -प्रश्नोत्तरी, गीत, वीडियो बनाना, नारा और पोस्टर डिजाइन- में बांटा गया है।
भाषा शफीक सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.