scorecardresearch
Monday, 27 October, 2025
होमदेशझारखंड: छठ पर्व के दौरान नदी में स्नान करते समय दो लोग डूबे, एक व्यक्ति लापता

झारखंड: छठ पर्व के दौरान नदी में स्नान करते समय दो लोग डूबे, एक व्यक्ति लापता

Text Size:

मेदिनीनगर, 26 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में रविवार को छठ पर्व के अवसर पर सोन नदी में स्नान करते समय लापता हुए दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नदी में बहकर लापता हुए एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक बिहार के रहने वाले थे।

अधिकारी के मुताबिक, चार दिवसीय छठ पर्व के दौरान ‘खरना’ के मौके पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोखराही गांव के पास नदी में कुल छह लोग स्नान करने गए थे और उनमें से तीन गहरे पानी में चले गए व तेज बहाव में बह गए।

हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि तीन अन्य लोग तैरकर किनारे पहुंच गए।

उप-मंडल पुलिस अधिकारी (हुसैनाबाद) मोहम्मद एस याकूब ने बताया, “गोताखोरों ने बिहार निवासी अंकुश पासवान (22) और आदर्श चंद्रवंशी (22) के शव निकाल लिए, जबकि पलामू जिले के पोखराही गांव के रहने वाले रजनीश चंद्रवंशी की तलाश जारी है।”

अंकुश और आदर्श क्रमशः बिहार के औरंगाबाद और गयाजी जिलों के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि दोनों ही छठ पर्व मनाने के लिए पलामू में अपने ससुराल आए थे।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments