scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमदेशझारखंड: बकरी चोरी करते पकड़े जाने पर दो लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या की

झारखंड: बकरी चोरी करते पकड़े जाने पर दो लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या की

Text Size:

जमशेदपुर, 22 फरवरी (भाषा) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बकरी चोरी करते पकड़े जाने पर भीड़ ने कथित तौर पर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में हुई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने बताया कि बकरी के मालिक ने दोनों को बकरी चुराते हुए पकड़ लिया। इसके बाद मालिक ने भीड़ के साथ मिलकर उनकी पिटाई की और उनमें से एक मौके पर ही गिर गया।

उन्होंने बताया कि घायलों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा, “हमने बकरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अपराधियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।”

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments