scorecardresearch
Saturday, 27 September, 2025
होमदेशझारखंड: धनबाद में खनन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी को मारी गोली

झारखंड: धनबाद में खनन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी को मारी गोली

Text Size:

धनबाद, 27 सितंबर (भाषा) झारखंड के धनबाद जिले में शनिवार को एक निजी खनन कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी को गोली मार दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के मूनीडीह कोलियरी क्षेत्र में संचालित इंदु प्रोजेक्ट्स के उपाध्यक्ष गोपाल रेड्डी को जांघ में गोली लगी।

पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे मूनीडीह थानाक्षेत्र में काली मंदिर के पास हुई।

पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम ने बताया, “उन्हें (गोपाल रेड्डी को) एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।”

उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और हथियारबंद लोगों की पहचान के लिए आस-पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

रेड्डी के चालक संजय रॉय ने दावा किया कि बंदूकधारी पैदल आए और उनकी कार पर गोलियां बरसाईं।

रॉय ने बताया, “एक गोली उनकी (रेड्डी की) जांघ में लगी, लेकिन हम भागने में कामयाब रहे।”

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments