scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशझारखंड : लावारिश हालत में मिले वाहन से 46 लाख रुपये की नकदी बरामद

झारखंड : लावारिश हालत में मिले वाहन से 46 लाख रुपये की नकदी बरामद

Text Size:

मेदिनीनगर, 20 अगस्त (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में एक लावारिस हालत में मिले वाहन से 46 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध लाल रंग की एसयूवी डाल्टनगंज से पनकी की ओर जा रही है।

उसने बताया कि वाहन को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

उपमंडल पुलिस अधिकारी (लेस्लीगंज) मनोज कुमार झा ने बताया कि कुछ देर बाद छत्तीसगढ़ में पंजीकृत वाहन तेतराई बलियारी मोड़ के पास सड़क किनारे लावारिस हालत में मिला।

उन्होंने बताया कि इसे पास के पुलिस थाना ले जाया गया और गहन तलाशी में कई प्लास्टिक के पैकेटों में नकदी बरामद हुई।

पुलिस ने बताया कि उसे वाहन के अंदर से बीमा और पंजीकरण के दस्तावेज भी मिले हैं और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments