scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशझारखंड के पलामू में महाशिवरात्रि से पहले झड़प और आगज़नी, धारा 144 लागू, SP बोले- हालात नियंत्रण में

झारखंड के पलामू में महाशिवरात्रि से पहले झड़प और आगज़नी, धारा 144 लागू, SP बोले- हालात नियंत्रण में

महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए. तनावग्रस्त इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही सभी बड़े अधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: झारखंड के पलामू में महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया. बाद में दोनों समुदाय के बीच पत्थरबाजी और आगज़नी भी हुई. झड़प के बाद प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है और इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.

जानकारी के मुताबिक पलामू में महाशिवरात्री की तैयारियों चल रही थी, जिसको लेकर दो समुदाय के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी और आगजनी की. इस घटना में 12 लोगों के घायल होने की खबर है. साथ ही इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

तनाव को बढ़ता देख जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत कई बड़े अधिकारी तनावग्रस्त इलाके में कैंप कर रहे हैं. प्रशासन ने सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर निगरानी बढ़ा दी है. साथ ही प्रशासन ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की.

पुलिस अधीक्षक सीके सिन्हा ने कहा, ‘3 थानों की टीम को मौके पर तैनात किया गया है. हालात नियंत्रण में है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी.’


यह भी पढ़ें: ‘हमारे पास पहले से ही CM है’- केंद्रीय मंत्री भौमिक ने मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को खारिज किया


 

share & View comments